श्रीमद् बाल्मीकि रामायण में वर्जित राजनीति का व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक चिंतन
संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी /जालौन कालपी कॉलेज कालपी के संस्कृत विभाग एवं संस्कृत शोध केंद्र के प्रभारी तथा प्राचार्य प्रो0 सूर्य नारायण संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में बताया है कि महाविद्यालय के डॉ 0डी 0पी सिंह के के कुशल निर्देशन में श्रीमती प्रगति गुप्ता ने श्रीमद् वाल्मीकि रामायण में वर्जित राजनीति का व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक चिंतन विषय संस्कृत में प्रबंध बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में प्रस्तुत किया था जिसका मू धन्य विद्बोनो द्वारा मूल्यांकन किया गया । तदुपरान्त दिनांक 6.11.2023 को विश्वविद्यालय झांसी के गांधी सभागार में माननीय कुलदीप प्रो0 मुकेश पांडेय की अध्यक्षता में ओपन मौखिक परीक्षा हुई जिसमें प्रो मुन्ना तिवारी कला संकाय अध्यक्ष डॉ बी0बी त्रिपाठी निर्देशक संस्कृत शोध पीठ बु0वि,वि तथा बाह्य परीक्षक प्रो प्रदीप कुमार दिक्षित कानपुर विश्वविद्यालय एवं संयोजक प्रो ज्योति वर्मा शोध निदेशक डॉक्टर धर्मेंद्र पाल सिंह के पैनल द्वारा शोध प्रदर्शनी को विद्या वाचस्पति की उपाधि के लिए योग मिलकर सहर्ष डॉक्टर की पदवी की स्वीकृति प्रदान की है। आगामी दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल कुलाधिपति उपाधि प्रमाण पत्र देंगे।
इस अवसर पर संस्कृत विभाग के डॉक्टर राधा रानी एवं डॉक्टर शैलेंद्र शेखर वरिष्ठ तथा डॉक्टर सोमचंद चौहान डॉक्टर सुधा गुप्ता आदि अध्यापकों ने हर्ष व्यक्त किया महाविद्यालय के प्रबंधक महोदय डॉक्टर अरुण कुमार मल्होत्रा द्वारा शोध प्रदर्शनी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।
What's Your Reaction?