पूर्वजों की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले के खिलाफ दिया प्रार्थना पत्र
ज़िला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी ( जालौन) नगर एक मुहल्ले में पूर्वजों के द्वारा छोड़ी गई भूमि पर पड़ोसियों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है उक्त संबंध में पीड़ित ने उपजिलाधिकारी कालपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग।
प्राप्त खबर के अनुसार कस्बा कालपी के मु. राम चबूतरा निवासी दीपक शर्मा पुत्र रमेश शर्मा ने उप जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में अवगत कराया कि प्रार्थी के पूर्वजों की जमीन प्रार्थी के मकान के पास खाली पड़ी है जिसके आंशिक भाग में जिला कानपुर देहात के ग्राम मंगलपुर निवासी राजेश कुमार व विनोद पुत्रगण बाबू लाल आदि ने कब्जा कर लिया है और शेष भाग में धीरे धीरे कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे प्रार्थी को अपूरणीय क्षति हो रही है। प्रार्थी ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए गुहार लगाई है कि राजस्व नगर पालिका व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम भेज कर मामले की जांच कराए ओर उचित कार्यवाही करने के कृपा करे।।
प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी के द्वारा नगर पालिका परिषद को जांच के लिए आदेशित कर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया।।
What's Your Reaction?