वार एशोसिएशन ने मनाया विरोध दिवस, सौंपा ज्ञापन
कोंच(जालौन) वार एशोसिएशन ने दिन सोमवार राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को सौंपते हुए बताया कि हमारे अधिवक्ता आजाद अहमद निबासी सुल्तानपुर व अब्दुल मुनीस की निर्मम हत्या एवं प्रताप गण जौनपुर के अधिवक्ताओं के उत्पीड़न की गम्भीर घटनाएं घटित हुई है जिनके दोषी जिम्मेदार व्यक्तियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है इनकी तत्काल गिरफ्तारी करते हुए पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ की क्षतिपूर्ति एवं अधिवक्ता संरक्षण कानून लागू करने हेतु वार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वाहन पर विरोध दिवस दिनांक 14 अगस्त 2023 को मना रहे हैं वार एशोसिएशन के सदस्यों ने राज्यपाल से पीड़ितों को न्याय एवं दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है इस दौरान वार एशोसिएशन अध्यक्ष हरीसिंह निरंजन महासचिव नरेंद्र पुरोहित रामशरण कुशवाहा अर्पित श्रीबास्तव मनोज कुमार बिनोद गुप्ता सईद अहमद माता प्रसाद राघवेंद्र सिंह कुलदीप सोनकिया के के श्रीबास्तव हरी प्रकाश स्वर्णकार सहित तमाम तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?