स्वतंत्रता दिवस पर टैक्सी यूनियन ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा
कोंच (जालौन) नगर में टैक्सी यूनियन ने स्वतंत्रता दिवस पर धूमधाम से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली और इस तिरंगा यात्रा को पुलिस क्षेत्राधिकारी राम सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें टैक्सी यूनियन से जुड़े सैकड़ों की संख्या में लोग अपने हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे
आपको बता दें कि नगर में दिन मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद वीर अब्दुल हमीद टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष पत्रकार सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में टैक्सी यूनियन द्वारा नगर में विशाल तिरंगा टैक्सी यात्रा निकाली और इस तिरंगा यात्रा को सीओ राम सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया वही यूनियन से जुड़े सैकड़ों लोग अपने हाथों में तिरंगा झंडा साथ लेकर चल रहे थे शहीद वीर अब्दुल हमीद एसोसियेशन टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में यह तिरंगा यात्रा तहसील के सपीपस्थ सरोजनी नायडू पार्क से प्रारम्भ हुई जिसमे टैक्सियों के साथ साथ भरी संख्या में लोग पैदल भी चल रहे थे इस
तिरंगा यात्रा में आगे आगे डीजे बजता हुआ चल रहा था जिस पर देश भक्ति से ओत प्रोत गीत बज रहे थे यह तिरंगा यात्रा मुख्य मार्ग से कैलिया तिराहा होते हुए बजरिया से पुनः पॉवर हाउस होते हुए छावला पुलिया से स्टेट बैंक चन्दकुआँ सागर चौकी चौराहा होते हुए बस स्टैंड रेलवे क्रासिंग होते हुए एस आर पी इंटर कालेज के मैदान में इस विशाल तिरंगा यात्रा का समापन किया गया वैसे तो यह यात्रा मुस्लिम समाज द्वारा निकाली जाती है लेकिन कोंच का इतिहास रहा है की यहां गंगा जमुनी संस्कृति हमेशा से ही परवान चढ़ने का काम करती है इसलिए हिंदू व मुस्लिम धर्म के लोग मिलकर दोनो धर्म के त्योहारों में खूब शिरकत करते है इस यात्रा में भी तमाम हिंदू भाई शामिल हुए जिनका तिरंगा यात्रा के आयोजक सद्दाम हुसैन ने सभी को तिरंगा पट्टिका गले में पहनाई और बैच लगाकर स्वागत किया इस मौके पर टैक्सी यूनियन की तिरंगा यात्रा में दर्जनो टैक्सी भी साथ में चल रही थी।
What's Your Reaction?