ग्राम बरोदा कला के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर मे किया गया वृक्षारोपण
कोंच (जालौन) विकास खंड के ग्राम पंचायत बरोदा कला मे स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर मे दिन सोमवार को फार्मेसिष्ट अवधेश दीक्षित एवं वार्ड वाय अमन के द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम मे आंवला आम बेल्पत्र सहित कई पेड़ रोपित किये गए इस अवसर पर फार्मेसिष्ट अवधेश दीक्षित ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने भी पर्यावरण संतुलन बनाये जाने के लिए एक पेड़ माँ के नाम का आह्वाहन किया है तो हम सभी लोगों को भी इस अभियान में जुड़कर अधिक से अधिक पेड़ रोपित करना है और उनकी देख रेख करके उन्हें बड़ा भी करना है क्योंकि बृक्षों से हमें फल फूल के साथ साथ देशी जड़ी बूटियां मिलती है और पशु पक्षियों को आहार भी मिलता है इस लिए इस वर्षा के मौसम मे सबको अपने अपने खेत खलियाँनो मे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाये क्यो कि पेड़ लगाने से अनेक लाभ होते है बही राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के वार्ड वाय कर्मचारी अमन ने भी लोगो से एक एक पेड़ लगाने की अपील की है।
What's Your Reaction?