राजकीय विद्यालयों से नवनिर्वाचित मल्टी पर्पस हाल का संयुक्त टीम ने किया सत्यापन

कालपी (जालौन) शासन की कल्याणकारी प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत मल्टीपरपज हॉल का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियंताओं की संयुक्त टीम के द्वारा पांच विद्यालयों का स्थलीय सत्यापन व जांच की कार्रवाई की गई।
विदित हो की प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत जिले के 24 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को शामिल किया गया है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए उपजिलाअधिकारी के साथ लोक निर्माण विभाग आवास विकास परिषद के अभियंताओं की टीम के द्वारा राजकीय माध्यमिक इंटर कॉलेज पिपराया, छौंक, कदौरा, सरसेला, में पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण करने की कार्रवाई की गई जिसमें स्वच्छ पाइप पेयजल, विद्यार्थियों हेतु शौचालय, ब्लॉक्स, मल्टीपरपज हाल, भौतिक, रासायनिक, व जीव विज्ञान प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच व स्थलीय सत्यापन की कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे के निर्देश में संयुक्त टीम ने निर्माण कार्यों की वास्तविक स्थिति देखकर रिपोर्ट तैयार की है।
फोटो - राजकीय विद्यालय के मल्टीपरपज हॉल का स्थलीय निरीक्षण करती टीम।
What's Your Reaction?






