गांव बना तालाब, जल निकास की नहीं है व्यवस्था।

Aug 21, 2023 - 17:57
 0  127
गांव बना तालाब, जल निकास की नहीं है व्यवस्था।

अमित गुप्ता

संवाददाता

माधौगढ़ /जालौन जनपद जालौन का एक ऐसा गांव है जहां पर पानी पानी दिखाई दे रहा है लोग निकलने को मजबूर है। ऐसे बरसात के मौसम में जल निकास की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण जनपद जालौन के माधौगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव गुपलापुर में लोगों के हालत बद से बदतर नजर आ रहे हैं। ऐसे में लोग अपनी नारकीय जीवन काट रहे हैं । प्रधान द्वारा जल निकास के लिए नल बनवाया गया था लेकिन दबंग लोगों ने निर्माण पूरा नहीं होने दिया जिससे पानी पूरी तरह बंद है। बरसात होने के बाद पूरा गांव तालाब की तरह दिखाई देने लगता है रास्तों में पानी भर जाता है जिससे वहां के वासियों को नर कीय जीवन जीना पड़ रहा है । गंदे पानी से बीमारियां फैल रही हैं इससे परेशान होकर लोग अपने खेतों पर रहने को मजबूर है और बीमारी की भेंट चढ़ रहे हैं। इस राजनीति की भेंट चढ़े गांव में कोई सुनने और देखने वाला नहीं है प्रधान ने जल निकास के लिए नाला निर्माण का कार्य शुरू किया था लेकिन गांव के दबंगों ने निर्माण यह कहकर रुकवा दिया गया है मंदिर की जगह है। जिससे अब पानी पूरे गांव में भरा रहता है। इसकी सूचना शासन प्रशासन को भी है लेकिन जांच पड़ताल के नाम पर खानापूर्ति हो रही है जब मीडिया टीम ने गांव की हकीकत जानी तो लोगों की आंखों में आंसू आ गए लोगों ने बताया कि हमारे बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं और हम लोग निकालते हैं तो हाथ पैरों में फोड़ा फुंसी जैसी कई बीमारियां होने लगी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow