सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास नमक विषय पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ

Aug 29, 2023 - 09:51
 0  161
सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास नमक विषय पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

उरई जालौन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा सबका साथ-सबका विकास सबका विश्वास-सबका प्रयास नामक विषयक पर लगायी गयी तीन दिवसीय प्रदर्शनी का मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 घनश्याम अनुरागी, मा0 विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, मा0 विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, मा0 जलशक्ति मंत्री प्रतिनिधि अरविन्द चौहान, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार मिश्रा द्वारा इन्दिरा स्टेडियम में फीता काटकर शुभारम्भ कर प्रदर्शनी में लगी जनकल्याणकारी योजनाओं का अवलोकन किया। अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी ने मा0 जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को पुष्पगुच्छ को भेंट कर स्वागत किया और प्रदर्शनी में लगी समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा ने सूचना एवं जनसम्पर्क द्वारा सबका साथ-सबका विकास सबका विश्वास-सबका प्रयास पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की, साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार की मंशा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं से पंक्ति के अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ दिया जायें। मा0 जनप्रतिनिधियों ने जनपदवासियों से अपील की है कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा इन्दिरा स्टेडियम में जनकल्याणकारी योजनाओं की चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर संबंधित विभाग से लाभ उठायें।

अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जनपद स्तरीय तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रदर्शनी है, जनपदवासी अधिक से अधिक प्रदर्शनी में आकर जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभ उठायें। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, उपलब्धियों आदि का प्रचार-प्रसार हेतु प्रदर्शनी लगायी गयी है, जनकल्याणकारी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मिशन रोजगार के अन्तर्गत प्रधानमंत्री रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि योजनाओं की चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा हैं।

इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन, सूचना विभाग से आकाश मिश्रा, प्रदर्शनी संचालक अभिषेक भारती व सुधांशू सोनकर सहित सूचना विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow