उरई में कुल 190 वाहनों का चालान कर चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए किया जागरूक

Aug 30, 2023 - 18:20
 0  127
उरई में कुल 190 वाहनों का चालान कर चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए किया जागरूक

  ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

 उरई जालौन  यातायात पुलिस द्वारा नगर उरई मे वाहन चेकिंग की गयी, चेकिंग के दौरान ऑटो चालकों द्वारा मानक से अधिक सवारी बिठाने व परमिट के शर्तो के उल्लंघन करने और सवारी वाहनों को माल वाहक वाहन के रूप में इस्तेमाल कर रहे वाहन चालकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गईं एवं सीट वेल्ट,बिना हेलमेट,बाईक पर तीन सवारी,बिना नम्बर प्लेट, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग आदि पर विशेष ध्यान दिया गया तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 1,90 वाहनों का चालान किया गया साथ ही आमजनमानस एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow