समाजवादी की मासिक बैठक में पीडीए को मजबूत बनाने पर जोर

० बूथ प्रभारियों को वोटर लिस्ट अवलोकन कर वोट बढ़ाने और फर्जी वोट कटवाने के निर्देश
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) समाजवादी पार्टी कार्यालय उरई में पार्टी की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन महेश सर द्विवेदी ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से पीडीए की जनचौपाल को और बृहद तरीके से सफल बनाने और लोकसभा 2024 चुनाव की वोटर लिस्ट के अवलोकन कर वोटों को बढ़ाने और फर्जी वोटों को हटाने के बारे में चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने बैठक में उपस्थित ब्लाक और जिले जिम्मेदार पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से संबोधित करते हुए कहा कि सभी पार्टी के जिम्मेदार लोग लोकसभा चुनाव 2024 की वोटर लिस्ट का अवलोकन करें और देखें कि जिन लोगों के फर्जी वोट बने हैं उनके सबूत संकलित कर लें ताकि कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता को पार्टी कार्यकम की सूचना मिले तो पहुंचना चाहिए उसे किसी के फोन का इंतजार नहीं करना चाहिए। उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि सभी लोग समाजवादी पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में काम करें तो निश्चित ही उनकी पहचान भी बढ़ेगी और पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सर्व समाज की पार्टी है और सभी जाति धर्म समुदाय को एकसाथ लेकर चलने की भावना से ही आजकल गांव गांव जाकर पीडीए जनचौपाल का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कार्यक्रमों को सफल बनाने में सहयोग करें। पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत ने कहा कि आजकल जिले में पीडीए की जनचौपाल चल रहीं हैं।इन जनचौपाल में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या आमंत्रित करें और उन्हें भाजपा सरकार की नाकामियों व तानाशाही रवैया से लोकतंत्र व संविधान को खत्म करने की साजिश के बारे बताएं। उन्होंने कहा कि पीडीए की जनचौपाल के माध्यम से लोगों को जागरूक कर लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी को जिताकर केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने का अनुरोध करें।पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा ने कहा कि पीडीए जनचौपाल मजबूत बनाने के लिए,वोट बढ़ाने और घटाने के लिए एक रणनीति के तहत काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वे विशेष रणनीति के तहत पीडीए की बैठकें करेंगे और लोकसभा चुनाव की मजबूत तैयारी करेंगे।अशोक महावली ने कहा कि भाजपा बहुत ही चालाक पार्टी है ये चुनाव जीतने के लिए फर्जी वोट बढ़ाने फंडा अपना सकती है और गांव के लोगों का शहर में वोट बनवाकर रासायनिक अम्ल का इस्तेमाल कर दो जगह बोट डलवाने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की हर साजिश को नाकाम करने के लिए हमें पूरी निष्ठा और लगन से काम करना पड़ेगा। बैठक के अंत में तिवारी ऊमरी की दादी और रतन प्रताप यादव पिरौना के पिताजी के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की गई
What's Your Reaction?






