दबंग बेखौफ़ संचालित कर रहे जुए के फड़, पुलिस बन रही अनजान

Sep 7, 2023 - 08:19
Sep 7, 2023 - 08:20
 0  118
दबंग बेखौफ़ संचालित कर रहे जुए के फड़, पुलिस बन रही अनजान

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी ज्ञानभारती पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सैदपुर में संचालित जुआ का अड्डा चर्चा का विषय बना हुआ है जिसे गांव के दो दबंग भाई मिलकर संचालित कर रहे हैं। जँहा पर जुआरियों को सुरक्षा के साथ पुलिस कार्रवाई का भी भरोसा दिया जाता है।

वैसे तो जुआ के खेल का जिक्र महाभारत काल में भी मिलता है हालाकि इससे क्षति भी होती है जिसका प्रमाण कौरव और पाण्डवों में हुई महाभारत से मिलता है। लेकिन इसके बाजूद समाज से यह बुराई गयी नही और शायद इसी के चलते शासन ने इस खेल को प्रतिबन्धित कर रखा है पर यह बन्द नही हुआ और लोगों ने इसे कारोबार के रूप में करना शुरू कर दिया है जो नगर के साथ क्षेत्र तक संचालित है। ऐसा भी नहीं है कि इस मामले में कोई कार्यवाही नही होती है बल्कि सूचना मिलने पर कार्रवाई भी होती है पर पुलिस के सहयोग के बिना यह कारोबार संचालित नही हो सकता है। सूत्रों की माने तो इस समय नगर में भी जुआ के अडडा संचालित है पर ज्ञानभारती पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सैदपुर में चल रहा जुँआ का अड्डा चर्चा का विषय बना हुआ है जिसे गांव के दो सगे भाई संचालित कर रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो गांव स्थित हाते में चल रहे इस अडडे पर प्रतिदिन बडी संख्या जुआडियों की आमद होती है। जहां पर उनके खाने पीने के साथ सुरक्षा और पुलिस कार्रवाई की भी गारन्टी भी होती है। हालाकि अर्से से पुलिस चौकी के पास संचालित जुये के अड्डे को लेकर चौकी पुलिस के सिपाहियों की भूमिका सन्देह के घेरे में है। 

जुए के फड़ पर कई बार हो चुका है झगड़ा 

जुये के अड्डे पर झगड़ा न हो यह सम्भव नही हो सकता है इसलिए इस जुँये के अड्डे पर भी कई बार मारपीट भी हो चुकी है। जिसकी शिकायत पुलिस से भी हुई है लेकिन मामला खुल न जाये इस पर सब कुछ निपटा दिया गया था और अभी कुछ दिनों पूर्व अड्डा संचालक सगे भाईयो ने एक जुआरी को जमकर पीटा था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow