कोंच और नदीगांव ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य और बीडीसी सदस्य के उपचुनाव में दिनभर होती बारिश से मतदान हुआ प्रभावित

Sep 7, 2023 - 08:14
 0  66
कोंच और नदीगांव ब्लॉक में  जिला पंचायत सदस्य और बीडीसी सदस्य के उपचुनाव में दिनभर होती बारिश से मतदान हुआ प्रभावित

कोंच(जालौन): कोंच और नदीगांव ब्लॉक में बुधवार को जिला पंचायत सदस्य और बीडीसी सदस्य के उपचुनाव में दिनभर होती रही बारिश से मतदान प्रभावित हुआ। कोंच ब्लॉक के पहाड़गांव जिला पंचायत सदस्य, और नदीगांव ब्लॉक के क्योलारी में बीडीसी सदस्य के लिए मतदान हुआ जिसमें मात्र 38 फीसदी ही वोट पड़ सके। बारिश होने के कारण मतदाताओं में कोई खास उत्साह दिखाई दिया जिसके चलते मतदान प्रतिशत में बड़ी गिरावट देखने को मिली।

कोंच तहसील क्षेत्र में लगने बाले दोनों विकास खंडों कोंच एवं नदीगांव में सुबह 7 बजे जैसे ही वोटिंग शुरू हुई, लोग बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंच गए, लेकिन इसके बाद अचानक बारिश शुरू हो गई जिससे मतदान में ब्रेक लग गया। इसके बाद जैसे जैसे दिन चढता गया और बारिश की रफ्तार बढ़ने से वोटिंग की रफ्तार धीमी पड़ गई। पूरे दिन कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का सिलसिला बना रहा। हालांकि आखिरी समय में एक बार फिर से मतदान ने रफ्तार पकड़ ली और बचे-खुचे मतदाताओं ने जल्दी जल्दी वोट डाले। शाम 5 बजे तक पहाड़गांव जिला पंचायत सदस्य सीट पर 38.22 तथा क्योलारी बीडीसी सदस्य पर 39.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। मतदान के दौरान अधिकारी लगातार पोलिंग बूथों पर जाकर स्थिति का जायजा लेते रहे। एसडीएम अतुल कुमार, सीओ रामसिंह आदि लगातार स्थिति पर नजरें बनाए रहे। कोंच कोतवाली के अलावा नदीगांव, एट व कैलिया थानों की पुलिस अपने अपने ड्यूटी प्वाइंट्स पर मुस्तैद दिखी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow