आए दिन जाम से हलकान राहगीर, कोई देखने वाला नहीं
अमित गुप्ता
संवाददाता
कदौरा/ जालौन कदौरा क्षेत्र बालू से संबंधित व्यवसायि व ठेकेदारों की मनमानी चरम सीमा में है जिन्होंने रोड में बालू भंडारण तो खोल रखे हैं पर ट्रैकों के खड़े होने व भरान की कोई समुचित व्यवस्था न होने के कारण चतेला जलालपुर रोड पर आए दिन जाम लगता है जिस पर गौर करने वाला कोई नहीं है वही जाम में राहगीर ही नहीं बल्कि एंबुलेंस के फंसने पर स्वास्थ्य सेवाएं तक बाधित हो रही हैं गौरतलब हो कि थाना कदौरा क्षेत्रकदौरा जलालपुर सड़क में पंडोरा से चतेला के बीच आधा दर्जन बालू डंप में नंबर को लेकर आपा धापी में ट्रकों द्वारा जाम लगा दिया जाता है जिससे राहगीर अक्सर परेशान होते हैं और कई बार अधिकारियों को सूचित भी कर चुके हैं दोपहर ग्राम पंडोरा से चतेला के बीच लगे जाम में सिर्फ राहगीर हीनहीं बल्कि एंबुलेंस गाड़ियां तक जाम में फंस जाती हैं जिससे स्वास्थ्य सेवाएं तक बाधित हो जाती हैं जिसके चलते डंप संचालक की छूट से खाली ट्रक रोड में ही जमावडा लगा देते हैं जिससे जाम लग जाता है और घंटे राहगीरों को उक्त जाम से निजात तब मिलती है जब ट्रक चालक बालू भरकर निकल जाते हैं राहगीरों द्वारा आरोप लगाया है कि उक्त समस्या पर कोई गौर करने वाला नहीं है इसकी शिकायत तहसील या जिले स्तर के अधिकारियों को अवगत कराने पर ही समाधान हो सकता है फिलहाल2 घंटे तक जाम के बाद राहगीरों द्वारा ही मशक्कत कर जाम खुलवाया जा सका उक्त समस्या का समाधान चतेला रोड में आए दिन राहगीरों को करना पड़ रहा है डंप संचालक व ट्रैकों से एंट्री सिस्टम की वजह से नहीं खुली छूट मिलती है जो सड़क पर कभी भी बालू ट्रक लगाकर जान समस्या को अंजाम देते हैं
What's Your Reaction?