अगर 6 माह से विधुत बिल ज़मा नहीं किया, तो संयोजन हो सकता है विच्छेदित
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी 6 माह से विधुत बिल जमा नही किया तो संयोजन विच्छेदित हो सकता है। इसके लिए विभाग ने डोर टू डोर चैकिंग अभियान शुरू किया है जिसमें 10 टीमों को लगाया गया है।
विधुत विभाग अब राजस्व वसूली पर वेहद सख्त हो गया है जिसके लिए बकायेदारी की सीमा 5000 निर्धारित की गयी है साथ ही 6 माह तक विल न जमा करने की शर्त भी जोडी गयी है। उपखण्ड अधिकारी आदर्श राज यादव के अनुसार राजस्व वसूली के लिए अब घर घर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके लिए 10 टीमों का गठन किया गया है जिसमे जनपद के अन्य उपखण्डो एवं विभिन्न शाखाओ के अधिकारी तथा कर्मचारियों को लगाया गया है। उनके अनुसार अभियान मे मानक पूरा न करने वाले उपभोक्ता का संयोजन मौके पर ही काटा जा रहा है। इसके साथ ही संदिग्ध मीटरो की भी जांच चल रही है जिसमे मीटर शाखा की टीम भी चिन्हित उपभोक्ताओ के घरो पर जाकर मीटर की जांच कर रही है। उन्होने उपभोक्ताओ से परेशानी से बचने के लिए विल समय से जमा करने की अपील की है।
What's Your Reaction?