आक्रोशित अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर नगर में निकाला मार्च
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी अधिवक्ताओ का आक्रोश अभी शान्त नही हुआ है। सोमवार को उन्होने अपनी माँगो को लेकर नगर में मार्च निकाला। इस दौरान उन्होनें पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
मालूम हो कि 29 अगस्त को अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज से प्रदेश के अधिवक्ता नाराज है और कोई भी न्यायालय सम्बन्धी कार्य नही कर रहे हैं तथा अपनी माँगो को लेकर विभिन्न तरीको से विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं हालाकि शनिवार को बार काँसिल ने सोमवार से काम पर लौटने के लिये कहा था लेकिन उस फैसले को फिर से पलट कर सोमवार और मंगलवार को कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन जारी रखने के लिए कहा था और इसी के चलते सोमवार को बार ऐशोसियेशन के अध्यक्ष जयकिशोर कुलश्रेष्ठ की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने नगर में मार्च निकाला जो तहसील से चलकर स्टेशन चौराहा तथा वह से लौटकर तहसील परिसर की परिक्रमा के साथ समाप्त हो गया । इस दौरान अधिवक्ताओं ने प्रोटेक्शन एक्ट के साथ अन्य माँगो के लिए भी अपनी माँगे बुलन्द की तथा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेवाजी भी की। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष रामकुमार तिवारी,अमर सिंह निषाद,ग्यादीन अहिरवार,राजेश गुप्ता,दिनेश श्रीवास्तव,राजेश यादव महामन्त्री, रवि तिवारी,राजेन्द्र तिवारी,रामजी रामसखा,राकेश द्विवेदी,जयवीर सिंह यादव,इस्लाम अहमद,देवेन्द्र श्रीवास्तव,रविन्द्र श्रीवास्तव सहित बडी संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे।इस मौके पर किसी प्रकार की गडबडी न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क रहा।अधिवक्ताओ के मार्च के मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डाक्टर देवेन्द्र पचौरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार राठौर,अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ समेत भारी सँख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
What's Your Reaction?