विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर हुए धार्मिक कार्यक्रम

Sep 18, 2023 - 18:21
 0  47
विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर हुए धार्मिक कार्यक्रम

अमित गुप्ता 

संवाददाता

कदौरा/जालौन कदौरा विश्वकर्मा शिल्पकार समिति की समाज के लोगों से अपील दिखाएं एक जुटता आगामी पर्व भगवान विश्वकर्मा जयंती १७ सितंबर को शिल्पकार समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा अर्चना के बाद रात्रि जागरण का भव्य आयोजन मां कुष्मांडा जागरण पार्टी शैफाली एण्ड़ ग्रुप कानपुर की ओर शैफाली ने सबसे पहले माता रानी के दरवार में जयकरे लगते हुए भजन प्रस्तुत किया एंव प्यारा सजा है दरवार भावनी यह भाक्तों की लगी है कतार भावनी इसी साथ माईया का बुलावा आया है।इसके साथ ही भगवान श्री गणेश की झांकी भी दिखाई गयी सभी भक्तों ने राधा कृष्ण की झांकी के साथ भूलो की होली भी खेली गयी हनुमान जी एंव भगवान भोले नाथ भिन्न झांकी के दर्शन प्राप्त किये इसका भी सभी नगर वासियों एवं क्षेत्र वासियों ने अनन्त उठाया साथ ही सारी रात जागरण पार्टी शैफाली एण्ड़ ग्रुप कानपुर भक्ति रस अनन्द उठाया 

इस मौके पर भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष धनश्याम अनुरागी, नरेंद्र सिंह जादौन,बना जी,कदौरा नगर पंचायत अध्यक्ष रवि कांत शिवहरे ,ब्लाक प्रमुख उपेन्द्र गौतम,भाजपा युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी लकी त्रिपाठी राहुल सिंह परिहार, जगत विश्वकर्मा मंडल धर्मेंद्र विश्वकर्मा, गंभीर गौतम, अमित गुप्ता युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी भाजपा 

कदौरा थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह,एस आई कदौरा कस्बा इनचार्ज कुलवन्त कुमार सिंह,गोपी श्याम, ,रवि गुप्ता, मिथिलेश द्विवेदी, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow