विजिलेंस टीम ने छापा मारकर 80 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, तीन मामले चोरी के पकडे

Nov 16, 2024 - 07:25
 0  87
विजिलेंस टीम ने छापा मारकर 80 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, तीन मामले चोरी के पकडे

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

कालपी (जालौन) उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के निर्देश के अनुरूप शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों की तीन टीमे राजस्व वसूली करने के लिये नगरीय क्षेत्र के मुहल्लो में उतर पड़ी। टीम के द्वारा 135 कामर्शियल तथा बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के साढ़े 4 लाख रुपए राजस्व वसूली की गई। विभाग के इस कार्रवाई से बकायेदारों में हड़कंप मच गया।

शुक्रवार को उपखंड अधिकारी आदर्श राज,अवर अभियंता जितेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार धीर आदि की 3 अलग अलग टीमों के द्वारा चैकिंग तथा राजस्व वसूली अभियान शुरू किया गया। टीमों के द्वारा रामचबूतरा,टरनंनगंज, आलमपुर,राजेपुरा आदि मुहल्लों के प्रतिष्ठानों तथा घर घर जाकर बिजली चैकिंग की गई।इस दौरान टीम ने चिन्हित बड़े बकायेदारों के आवासों तथा प्रतिष्ठानों में चेकिंग की तथा बकाया विद्युत देय राशि को जमा करने के लिए अभियान चलाया। रिंकू पोरवाल , उज्जवल,दिलीप कुमार, फ़हमीद खान,अजय कुमार निगम, सीताराम लल्लन सतीश कुमार सुनील कुमार, फरियाद ख़ान,साबिर खान, सादिक, कोमल सिंह आदि लाइन मैन तथा कर्मचारी् अभियान में जुटे रहे। चैंकिंग की खबर मिलते ही बकायेदार उपभोक्ताओं में खलबली मच गयी। उपखंड अधिकारी के मुताबिक घरेलू कनेक्शन के 10 हजार से अधिक के बकाये दारो तथा कामर्शियल कनेक्शन के बकाया धनराशि अदा न करने वाले उपभोक्ताओं को रडार में लिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow