आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए मंगलवार को सीएचसी में उमड़ी भारी भीड़
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए मंगलवार को सीएचसी में भारी भीड़ उमड पडी पर सर्वर के ठीक ढंग से कार्य न करने से ज्यादातर को बैरंग लौटना पडा।
विदित हो कि शासन ने अधिक से अधिक आबादी को आयुष्मान योजना का लाभ देने की योजना लागू की है। मालूम हो कि पहले वीपीएल सूची में शामिल लोगो को ही इस योजना का लाभ मिलता था लेकिन शासन ने अब 6 या 6 से अधिक सदस्यों वाले पात्र ग्रहस्थी राशन कार्ड धारको को भी इस योजना के लाभ में शामिल किया है । इतना ही नहीं आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य भी विगत तीन दिनों से जारी है ।इसके लिए सीएचसी में भीड लगी है लेकिन सर्वर न चलने के कारण अपेक्षाकृत काम नहीं हो पा रहा है जिसके चलते लोगों को वापस लौटना पड रहा है।सीएचसी में इस योजना के पटल प्रभारी आकाश साहू के अनुसार सुबह से सर्वर डाउन है जिसके चलते सुबह से कुछ भी काम नहीं हुआ है। चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर दिनेश बरदिया के अनुसार सर्वर तो परेशान कर रहा है लेकिन किसी को परेशान होने की जरूरत नही है सभी पात्रो के कार्ड बनाये जाने है।
What's Your Reaction?