द जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने अमित गुप्ता को झांसी मंडल का महासचिव बनाया

Oct 5, 2023 - 19:01
 0  55
द जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने अमित गुप्ता  को झांसी मंडल का महासचिव बनाया

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन द जर्नलिस्ट एसोसिएशन झांसी: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय संगठन द जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश डी यादव के निर्देशन पर तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश पांडे के मार्गदर्शन पर उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड झांसी मंडल अध्यक्ष निवासी उसरगांव वीरेंद्र वर्मा के संयोजक से तथा मार्गदर्शन पर बजरिया उरई के अमजद सिद्दीकी को झांसी मंडल उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया तथा कदौरा निवासी लालता प्रसाद सालोनिया को चित्रकूट मंडल अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया तथा कदौरा निवासी अमित गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार को झांसी मंडल महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया द जर्नलिस्ट एसोसिएशन झांसी मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड में पत्रकार संगठन को मजबूत करने और पत्रकार जगत के साथियों के हित में दायित्वो को निर्वाहन सभी पत्रकार एक संगठन होकर संगठन को बढ़ावा देंगे और सभी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि समस्त बुंदेलखंड के मंडल अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष हर जनपद से एवं मंडल से 5-5 सदस्य मनोनीत करेंगे और बुंदेलखंड इकाई जल्द गठित करते हुए कमेटी का विस्तार किया जाएगा कमेटी में एवं पत्रकार संगठन में वरिष्ठ पत्रकारो को जगह दी जाएगी ताकि पत्रकारिता चुनौतियों का सामना किया जा सके पत्रकारों के हित में लड़ाई लड़ी जाएगी तहसील स्तर एवं जिला स्तर काम करने वालों को मान्यता दिलाने का प्रयास होगा मोहम्मद अमजद सिद्दीकी उरई निवासी को तथा कदौरा निवासी को लालता प्रसाद सलोनिया व कदौरा निवासी अमित गुप्ता व उरई निवासी सुनील श्रीवास्तव आदि लोगों को पत्रकार संगठन एवं राजनीतिक के जिला अध्यक्षों ने सभी को द जर्नलिस्ट एसोसिएशन तत्काल संगठन में जुड़े लोगों को शुभकामना और बधाई दी है तथा खुशी जताई है। है द जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन जालौन उरई निवासी सुनील श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष व बजरिया उरई निवासी मोहम्मद अमजद सिद्दीकी व तथा कदौरा निवासी वरिष्ठ पत्रकार अमित गुप्ता कदौरा निवासी लालता प्रसाद सालोनिया के घरों पर बधाई का ताता लगा हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow