सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कालपी में हिंदी एवं अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई

Oct 5, 2023 - 19:04
 0  86
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कालपी में हिंदी एवं अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई

अमित गुप्ता

संवाददाता

 कालपी/जालौन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज कालपी में हिंदी एवं अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विधालय के लगभग 90 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें निर्णायक के रूप श्री मान सुरेश चंद्र वर्मा रिटायर्ड अध्यापक एवं स्काउट गाइड अधिकारी, तथा श्याम यादव सभासद उपस्थित रहे।

गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में मां सरस्वती की वंदना के साथ प्रारम्भ हुआ। सभी प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ प्रतियोगिता में सहभाग किया। कार्यक्रम के संयोजक सोनाली सिंह एवं राम बाबू जी ने बताया कि सर्वप्रथम प्रत्येक कक्षा में यह प्रतियोगिता आयोजित होती है और प्रत्येक कक्षा से 5-5 भैया बहनों का चयन किया जाता है फिर विधालय स में प्रथम द्वितीय तृतीय जूनियर तथा सीनियर में चयनित होते हैं। जूनियर में हिंदी सुलेख में अंशिका कोष्ठा अष्टम प्रथम, राजवीर कोष्ठा अष्टम द्वितीय, समर्थ पुरवार अष्टम तृतीय, अंग्रेजी में प्रथम राजनंदिनी अष्टम,अंतरा श्रीवास अष्टम, अंशिका कोष्ठा तृतीय रहे। सीनियर्स में हिंदी में वैष्णवी सिंह नवम, अक्षिता द्वादश द्वितीय, अनन्या दशम तथा अंग्रेजी में वैष्णवी पोरवाल दशम प्रथम,कसक तिवारी दशम द्वितीय, गरिमा यादव नवम तृतीय स्थान पर रहे।आये हुए निर्णायक बंधुओं ने विधालय की इस पहल को छात्र उपयोगी बताते हुए सराहना की है कार्यक्रम में सफल छात्र-छात्राओं को शिक्षाविदो तथा बुद्धिजीवियों ने बधाई दी है।

फोटो- कार्यक्रम में हिस्सा लेते छात्र छात्राएं व अन्य

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow