बालू खनन के लिए पर्यावरणीय लोक सुनवाई आयोजित
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन बेतवा नदी के कालपी तहसील के कहटा हमीरपुर गांव में खनन कार्य के लिए उप जिलाधिकारी के के सिंह की अध्यक्षता में पर्यावरणीय लोक सुनवाई का आयोजन किया गया।
तहसील सभागार कालपी में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड झांसी तथा पर्यावरणीय परामर्शी संस्था एनवायरमेंटल रिसर्च एंड डेवलपमेंट एनालिस के तत्वाधान में आयोजित लोक सुनवाई के अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के अलावा क्षेत्रीय नागरिक प्रमुख रूप से मौजूद रहे उप जिलाधिकारी के अनुसार ग्राम कहटा हमीरपुर के गाटा संख्या 1064 खंड संख्या चार बालू खनन क्षेत्र के 12.12 हेक्टेयर क्षेत्रफल से 182175 घन मीटर बालू मोरम का खनन कार्य प्रतिवर्ष किया जाना है लोक सुनवाई के अवसर पर तमाम लोगों ने तर्क प्रस्तुत किये।
What's Your Reaction?