उप जिलाधिकारी अतुल कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

Oct 12, 2023 - 07:41
 0  107
उप जिलाधिकारी अतुल कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

कोंच(जालौन) आज बुधवार कोतवाली मे आगामी त्योहारो को लेकर एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अतुल कुमार ने की बैठक मे आगामी समय मे आगे आने वाले राम लीला महोत्सव नव रात्रि पर्व राम बारात मारीच वध मेला दशहरा मेला और देवी मूर्ति विसर्जन को लेकर बैठक मे चर्चा की गई राम लीला समिति के मन्त्री राहुल तिवारी ने बताया है की वर्षो पुरानी राम लीला शुरू हो गई और 15 अक्टुबर को राम भवन से रात्रि आठ बजे से विशाल राम बारात निकलेगी इससे पहले सराफा बाजार होती हुई चन्द्रकुआ होते हुई स्टेट बैंक तिराहा होकर आजाद नगर स्थित सुधीर चोपड़ा के यहाँ जावेगी इस मार्ग पर अतिक्रमण को हटाया जाये वही पानी की टंकी के पास खेड़ा चौराहा पर मारीच वध लीला को लेकर बड़ा मेला लगता है यहाँ पर भारी भीड मेला देखने को आती है यहां पर सुरक्षा के प्रवन्ध किये जाये और 24 अकुटुबर को धनुताल मैदान मे दशहरा मेला होता है इसमे करीबन तीस हजार लोगो की भीड़ होती है इसमे यह मेला तीन बजे से शुरू हो जाता है और रावण और मेघनाद के पुतले गाड़ी पर सवार होकर मैदान मे दोड़ते है और इस मेले मे हाथी पर सवार होकर राम लक्षमन हनुमान जी युद्ध करते है वही देवी मूर्ति विसर्जन को लेकर कमेटी के लोगो ने बताया है की यह देवी विसर्जन 25 अक्टुबर को धनुताल मे होगा इस अवसर पर एसडीएम अतुल कुमार ने कहा की त्योहारो पर ड्रोन केमरे चलेंगे जो हर स्थिति पर नजर रखेंगे और त्योहारो पर प्रशासन बराबर नजर रखेगा और त्योहारो को खुशी के साथ मनाये सी ओ राम सिंह ने कहा की कोई नई परम्परा न डाली जाये और मेला मे किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था खराब न हो इसके लिये भारी पुलिस बल तेनात रहेगा और ड्रॉन केमरे की मदद ली जायेगी उन्होंने यह भी बताया है की कोई व्यक्ति अगर बारुद की अवेध भंडारण किये है या चोरी छुपे बेचता है तो इसकी सूचना पुलिस को जरूर बताये नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा की त्योहारो पर पालिका की और से साफ सफाई और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी और किसी को कोई परेशानी नही होने दी जायेगी कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक ने कहा की त्योहारो पर आशंति फेलाने बाले लोगो को किसी कीमत पर बक्शा नही जावेगा और देवी विसर्जन मेले मे गुलाल आदि न उड़ाये और अगर किसी को कोई समस्या है तो पुलिस को फोन कर बता सकते है तत्काल मे खुद मोके पर आ जाऊंगा और जहां पर बिजली के तार ढीले या नीचे है उनको जे ई साहब ठीक कराएंगे इस अबसर नगर पालिका के इ ओ पवन किशोर मोर्य आर आई सुनील कुमार यादव जे ई अंकित साहनी शहर काजी बसीरउद्दीन कडोरे लाल बाबूजी अजय रावत बसपा नगर अध्यक्ष महेंद्र सिंह कुशवाहा सभासद विनोद सोनी सभासद् अशोक गुर्जर सभासद रघुवीर कुशवाहा भाजपा नेता प्रभंजन गर्ग जितेंद्र राय सरनाम सिंह हिम्मत सिंह यादव सोरव पुरवार आकाश अग्रवाल अमर अग्रवाल कुष तिवारी अनुज चन्सोलिया विश्वास दुहोलिया अजय आदित्य रायकबार शिवाजी देवराज ठाकुर अमित यादव रामधनि अजय दुबे बालजी कुशवाहा देवेंद्र पटेल प्रधान चमरसेना विजय अग्रवाल कोतवाली के एसएसआई उदय प्रताप सिंह दरोगा शिवनारायण वर्मा संदीप कुमार सिंह जे ई अंकित साहनी महेंद्र निरंजन सहित कई लोग मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow