जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टरों की करीब 3 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क

Oct 14, 2023 - 09:52
 0  282
जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टरों की करीब 3 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

 उरई जालौन जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक जालौन के दिशा निर्देशन में आज थाना कोटरा पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा गैंगेस्टर के अभियुक्तगण 1. राजीव कुमार श्रीवास्तव 2. संजय श्रीवास्तव 3.विनय श्रीवास्तव की धोखाधड़ी एवं भूमि सम्बन्धी आदि अपराध कारित कर अर्जित की गई चल एवं अचल सम्पत्ति अनुमानित कीमत कुल (तीन करोड़ चौबीस लाख इकत्तीस हजार चार सौ बानवे रूपये ) (3,24,31,492/-) रूपये/- को कुर्क/जब्त किया गया । बताते चलें उपर्युक्त गैंगस्टरों द्वारा आर्थिक भौतिक लाभ हेतु अवैध तरीके से गैंग बनाकर धोखाधड़ी एवं भूमि संबंधी आदि अपराधों में संलिप्त होकर आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहे है जिसके संबंध में थाना कोतवाली उरई में मुकदमा अपराध संख्या723/2021धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम 1. राजीव कुमार श्रीवास्तव 2. विनय श्रीवास्तव 3. संजय कुमार श्रीवास्तव पुत्र गण रामेश्वर दयाल श्रीवास्तव निवासी गण मोहल्ला कृष्णा नगर थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन के विरुद्ध पंजीकृत किया गया गैंगस्टर उपरोक्त गण के विरुद्ध संपत्ति जब्ती कारण की धारा 14(1) की कार्यवाही हेतु जिला मजिस्ट्रेट जालौन द्वारा आदेशित किया गया था जिलाधिकारी जालौन के आदेश के अनुपालन के अनुक्रम में ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी नगर उरई व थाना प्रभारी कोटरा द्वारा थाना कोतवाली उरई में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या723/2021धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में संलिप्त अभियुक्त द्वारा अवैध गतिविधियों से अर्जित की गई चल अचल संपत्ति की कीमत करीब 3,24,31,492/-रूपये ( 3 करोड़ 24 लाख 31हजार 492 रुपए )की जब्ती कारण की कार्यवाही की गई जिसमें 1-फोर्ड इंडेवर कार (कीमत करीव 32लाख रूपये )2- एक मकान कीमत करीब(16,162,480/-रूपये )3- फॉर्चूनर कार (कीमत करीव 32लाख रूपये )4-10,769,012रूपये /-( बैंक में फ्रिज )कुल संपत्ति (3,24,31,492)रूपये को जप्त किया गया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow