पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के लिये पूर्व व वर्तमान सभासद में खींचतान

Oct 27, 2023 - 17:28
 0  86
पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के लिये पूर्व व वर्तमान सभासद में खींचतान

अमित गुप्ता

संवाददाता

कदौरा/ जालौन प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए पूर्व व वर्तमान सभासद आमने-सामने आ गए हैं जिस पर डूंडा विभाग के अधिकारी भी परेशान दिखाई दे रहे है। क्यैकि पूर्व सभासदो के कार्यकाल में आवास की स्वीकृति हुई थी जबकि वर्तमान सभासद चाहते हैं कि जो आवास स्वीकृत हुई है उनका श्रेय उन्हें मिले। गौरतलब है कि 1 वर्ष पूर्व नगर में 462 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए थे उसे वक्त के सभासदों ने कई पात्र व पत्र व्यक्तियों के आवास स्वीकृत कर लिए थे। लेकिन उक्त आवासों की किस्त निकाय चुनाव के बाद शान द्वारा भेजना शुरू किया गया तो एक वांड के वर्तमान सभासद ने विरोध करना शुरू किया उक्त सभासदों द्वारा लाभार्थियों से संपर्क करके कहा गया कि उन्हें खुश होना चाहिए अन्यथा दूसरी किस्त रुकवा दी जाएगी जिस पर लाभार्थियों की स्थिति सांप छछूंदर जैसी हो गई उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि किसका सहारा लेकर वह किसी अपने खाते में डलवाए वही सभासदों के इस टकराव की वजह से डूडा विभाग भी परेशान है।

*इन मोहल्ले को होगा लाभ*

कदौरा। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सबसे ज्यादा मोहल्ला सिद्धार्थ नगर ,पुरवा, इस्लामाबाद ईदगाह बम्होरी मैं देखने को मिला है जहां पर सबसे ज्यादा आवास लाभ लाभार्थियों को दिया गया है जिसमें पूर्व सभासदों की मेहरबानी दिखाई दी है।

*जमकर वसूला गया नजराना*

कदौरा। प्रधानमंत्री आवास योजना ने पूर्व सभासदों के लिए जुगाड़ का काम किया है क्योंकि ढाई लाख रुपये अनुदान के लिए पूर्व सभासदों ने जमकर लाभार्थियों से नजराना वसूल किया है इसके कारण कई सभासद फील्ड गुड का सुखद एहसास करके खुश हैं।

 *क्या कहते हैं जिम्मेदार*

कदौरा। डूडा विभाग के अवर अभियंता सुशील कुमार कहते हैं की डूडा विभाग पात्रता के आधार पर आवास देता है इसके लिए कई स्तर पर जांच होती है अगर पूर्व व वर्तमान सभासद किसी लाभार्थी से सुविधा शुल्क के नाम पर धनउगाई करता है तो लाभार्थी तत्काल डूडा विभाग को सूचना दे और किसी को भी सुविधा शुल्क कर ना दे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow