लगातार बारिश का कहर जारी देर रात ढहा एक और आशियाना, दबी गृहस्थी

Sep 30, 2024 - 06:41
 0  109
लगातार बारिश का कहर जारी देर रात ढहा एक और आशियाना, दबी गृहस्थी

व्यूरो के के श्रीवास्तव 

स्थान - जालौन यू -- पी 

कदौरा /जालौन 28 सितंबर।क्षेत्र में हो रही अधिक वर्षा से एक के बाद एक घर दीवालो के गिरने का सिलसिला जारी है बीती रात बारिश से विकलांग किसान का आंशिक घर गिर गया जिसमे रखी गृहस्थी दब गई वही अन्य जगह सो रहे परिजन बाल बाल बच गए।

ज्ञात हो कि विकास खंड कदौरा क्षेत्र ग्राम पंचायत बागी मजरा नजीरपुर में बीती रात बारिश के चलते किसान बलबीर पुत्र गौकरण का आंशिक घर गिर गया जिसमे रखी गृहस्थी दबकर बर्बाद हो गई देर रात घर गिरने की आवाज सुनकर जागे परिजनों द्वारा उक्त दीवाल घर से दूर रहकर रात काटी।बताया गया कि हादसा होने पर उक्त लोग बाल बाल बच गए क्यों कि उक्त विकलांग बलबीर और उसके परिजन उसी घर के पास अन्य कच्चे घर में सो रहे थे।

ग्रामीनो द्वारा बताया गया लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त क़र दिया है गांव गांव जल भराव व घर दीवालो के गिरने का सिलसिला जारी है।

वही ग्राम प्रधान राज बहादुर द्वारा कहा गया कि उक्त गरीब किसान का घर गिरने की जानकारी हुई है जिसकी सूचना लेखपाल को दी जायेगी।वही बारिश से अलग अलग अन्य गांवों में भी कच्चे मकान दीवाल आदि गिरने से गरीब परिवारों का काफी नुकसान हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow