डीएम और एसपी ने किया बबीना गौशाला का निरीक्षण

अमित गुप्ता
संवाददाता
कदौरा/जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बबीना गौशाला का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि गोवंशों को पानी पीने के लिए पानी की चरही छोटी थी। जिस पथ जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि एक हफ्ते के अंदर बड़ी चरही बनाई जाए। गौशाला में गोवंशों के लिए हरा चारा न मिलने पर संबंधित अधिकारियों पर कड़ी फटकार लगाई साथी निर्देशित किया कि गौशालाओं में गोवंश के लिए प्रतिदिन हरा चारा उपलब्ध कराया जाए। इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण भी नियंत्रण अभियान के तहत समस्त गौशालाओं में किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया की गौशाला में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था रखें।
What's Your Reaction?






