शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के प्रयासों को पलीता लगा रहे प्राथमिक शिक्षक

Nov 3, 2023 - 18:20
 0  134
शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के प्रयासों को पलीता लगा रहे प्राथमिक शिक्षक

संवाददाता

अमित गुप्ता

जगम्मनपुर/ जालौन। सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को दृढ़ता के साथ असफल करने की जिद पर अड़े प्राथमिक शिक्षक ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय के बच्चों के भविष्य को सत्यानाश करने के सफल उपाय करते दिख रहे हैं।

   विकासखंड रामपुरा के प्राथमिक विद्यालय चंदावली में लगभग 70 बच्चों का एडमिशन है जिन्हें शिक्षित बनाने के लिए मोटी मोटी तनख्वाह को पाने वाले तीन शिक्षक एवं एक शिक्षामित्र तैनात है, लेकिन इन अबोध बच्चों का दुर्भाग्य कहा जाए अथवा चंदावली गांव के लोगों की अपने बच्चों के प्रति गैर जुुम्मेदारी कि उक्त विद्यालय में सिर्फ बच्चे जाते हैं एवं विद्यालय आने बाले उन बच्चों को बाउंड्री में अंदर करके बाहर से बाउंड्री गेट बंद करने के लिए एक स्थानीय निवासी शिक्षामित्र अनिल कुमार राठौर पहुंचकर बच्चो को बकरियों की तरह बंद करने की अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी से करते हैं । बताया जाता है कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में नियुक्त सुरेश सिंह सेंगर भाजपा के किसी नेता के परिजन है जिनके बल पर वह प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों को कुछ भी नहीं समझते हुए महीने में एक-दो दिन ही विद्यालय आते हैं एवं वगैर पढाए जिम्मेदारी के साथ प्रति माह अपना वेतन निकाल लेते है। वहीं सहायक अध्यापिका कीर्ति पटेल भी सत्ता पक्ष से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अपना रिश्तेदार बताकर एवं अधिकारियों के सजातीय होने का दम्भ भरते हुए मनमुखी अंदाज में यदा-कदा ही विद्यालय आती है। सहायक अध्यापक दीपक मिश्रा भी अपने दो अध्यापकों की देखा देखी अपने कर्तव्य का पालन करने में हीला-हवाली करने लगे है। जब मोटा - मोटा वेतन पाने वाले जिम्मेदार शिक्षक ही लापता रहते हैं तो मात्र ₹ 10,000 वेतन पाने वाला शिक्षामित्र क्यों अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निर्वहन करेगा ? पत्रकारों की टीम जब आज शुक्रवार को ग्राम चंदावली पहुंची तो प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री का गेट बाहर से बंद था और अंदर बच्चो के शोरगुल की आवाजें आ रही थी , जब बाहर से बंद गेट को खोलकर अंदर जाकर देखा तो चार शिक्षकों में एक भी शिक्षक मौजूद नहीं था बच्चे पवित्र मन एवं निर्विकार भाव से छुपा-छुपी , छुआ-छुअब्बल का खेल खेल रहे थे । इसी बीच कुछ ग्रामीण मौके पर आ गए उन्होने बताया यह तो रोज का आलम है अल्टरनेट एक - एक शिक्षक आते हैं कभी कभी एक भी नही आते जैसे आज एक भी नही आए।सूचना पाकर शिक्षामित्र अनिल कुमार राठौर भी विद्यालय में आ गए उन्होंने बताया कि एक शिक्षक दीपक मिश्रा अवकाश पर है शेष दो शिक्षक सुरेश सिंह सेंगर व कीर्ति पटेल मैडम के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी रामपुरा अमर सिंह पटेल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जांच करवा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow