विधिक साक्षरता एवं जागरूकता अभियान के तहत किया गया कार्यक्रम का आयोजन
वीरेंद्र सिंह सेंगर
अजीतमल औरैया। आज श्री जनता इंटर कॉलेज अजीतमल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण मोहन उपाध्याय जी ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारतीय संविधान विश्व का श्रेष्ठतम संविधान है इसमें वर्णित नागरिकों के अधिकार एवं उनको लागू कराने के उपायों का हम सभी को ज्ञान होना चाहिए। इस अवसर पर विषय प्रवर्तन करते हुए डॉ शशि शेखर मिश्र ने कहा की यदि हमें जो भी मौलिक अधिकार संविधान ने प्रदान किए हैं उनकी रक्षा के लिए न्यायपालिका की व्यवस्था की गई है यदि हमारे मूल अधिकारों का हनन होता है तो हम अनुच्छेद 32 के अन्तर्गत सर्वोच्च न्यायालय एवं अनुच्छेद 226 के अन्तर्गत उच्च न्यायालय की शरण लेकर न्याय प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में बोलते हुए शोभनाथ यादव ने मौलिक अधिकारों पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर विद्यालय में निबन्ध, भाषण तथा वाद विवाद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके साथ ही विद्यालय से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता रैली भी निकाल कर सभी को विधिक अधिकार के महत्व के प्रति जागरूक किया। इन समस्त कार्यक्रमों का संचालन एवं संयोजन डॉ शशि शेखर मिश्र ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ मुख्यतः विजय दुबे, नवीन तिवारी, सुधीर दुबे, सीमा त्रिपाठी , डॉ सुवृत्ता दीक्षित आदि उपस्थित रहीं।
What's Your Reaction?