व्यापारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर थाना परिसर में हुई महत्वपूर्ण बैठक सीसी कैमरा लगवाने पर दिया गया जोर
वीरेंद्र सिंह सेंगर
फफूंद, औरैया। जनपद की पुलिस अधीक्षका चारू निगम के निर्देशन में फफूंद थाना प्रभारी जीवाराम यादव और कस्बा इंचार्ज देवी सहाय वर्मा के नेतृत्व में थाना परिसर में महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें फफूंद के आए हुऐ सम्भ्रांत नागरिकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के बारे में लोगों से अपील की गई और सभी बड़े/ छोटे व्यापारी अपनी दूकानों में कैमरा अवश्य लगाए,इसके अलावा मोहर्रम के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए नगर पंचायत फफूंद अध्यक्ष मुहम्मद अनवर कुरेशी ने कहा कि उनकी तरफ से नगर में जगह - जगह प्राइवेट तौर पर भी सीसी कैमरा की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
ज्ञात हो कि इस बैठक में थाना प्रभारी जीवाराम यादव ने बताया कि लाखों के नुकसान से बचने से आप अपनी संपत्ति की सुरक्षा स्वयं कैमरा लगवा कर कर सकते हैं और दूसरों का भी सहयोग हो सकता है जैसे कि अराजक लोग घटना को अंजाम देने के बाद इधर, उधर भाग निकलते हैं तो उनको पहचानने में भी प्रशासन को सहूलियत मिलेगी। घटना करने वालों के दिमाग में भी भय बैठा रहेगा कि मैं सी सी कैमरे के नजर में हूं चोरी जैसी घटनाओं को रोकथाम के लिए मददगार साबित होगा। थाने में बैठक मैं आए संभ्रांत व्यक्ति एवं व्यापारी भाइयों ने आश्वासन दिया कि मैं जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करूंगा।
इस बैठक में नगर पंचायत फफूंद अध्यक्ष मोहम्मद अनवर कुरेशी पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इजहार अहमद,रेनू गुप्ता पत्रकार ,सोम चंद्र अग्रवाल, मानवेंद्र पोरवाल, आशु शुक्ला ,बबलू सिद्दीकी, पायनियर ट्रेलर, गौरव राजपूत सभासद ,मोहम्मद शाकिर ,डॉक्टर संतोष यादव मोहम्मद इकबाल चौधरी, अखिलेश कुमार यादव,टिंकू कुशवाहा,हमीद अंसारी,शम्मी,अल्तमस राइन ,रियाज राइन,आदि व्यापारी बैठक में मौजूद रहे।
What's Your Reaction?