उसरगाँव में अष्टम आयुर्वेद दिवस सप्ताह शिविर में बीमारियों के प्रति किया जागरूक

Nov 9, 2023 - 19:43
 0  44
उसरगाँव में अष्टम आयुर्वेद दिवस सप्ताह शिविर में बीमारियों के प्रति किया जागरूक

संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी (जालौन) बुंदेलखंड निदेशक आयुर्वेद उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडे जी एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जालौन डॉ सत्येन्द्र पटेल के निर्देशन मे राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय छौंक कालपी (जालौन) की चिकित्साधिकारी डॉ शैलजा पटारिया ने ग्राम पंचायत उसरगाव के अटल बिहारी बाजपेई बालिका इण्टर कॉलेज उसरगांव मे अष्टम आयुर्वेद दिवस सप्ताह " हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद" के अन्तर्गत बच्चों को आयुर्वेद के बारे में जानकारी दी एवम आयुष आपके द्वार योजना के अंतर्गत उसरगाव के जय अंबे धर्मात सेवा समिति, प्राथमिक विद्यालय उसरगाँव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया शिविर में चिकित्साधिकारी डॉ शैलजा पटारिया द्वारा 227 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरण कराया गया। शिविर में औषधि वितरण कार्य श्री दशरथ सचान फार्मासिस्ट के द्वारा कराया गया, शिविर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री राम जीवन द्वारा सहयोग किया गया।इस अवसर पर उपस्थित ग्राम वासियों एवम बच्चों को हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद के अंतर्गत लोगों को आयुर्वेद से स्वास्थ रहने के उपाय बताए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow