ग्राम प्रधान जगन पुरा ने उप जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर आवारा जानवरो को गौशाला मे बन्द किये जाने की मांग की

Nov 10, 2023 - 08:32
 0  80
ग्राम प्रधान जगन पुरा ने उप जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर आवारा जानवरो को गौशाला मे बन्द किये जाने की मांग की

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

कोंच(जालौन) ग्राम जगनपुरा बिकास खंड नदीगाँव के ग्राम प्रधान अवधेश दीक्षित ने एसडीएम कोंच अतुल कुमार को पत्र देकर अवगत कराया है की मेरी ग्राम पंचायत मे दो बार मुनादी की इस आशय से कराई की पशु पालक अपने अपने जानवरो गोवंशज को अन्ना न छोड़े परंतु उक्त मुनादी का कोई असर पशु पालको पर नही हुआ गोवंशज ग्राम जगन पुरा व बुढेरा मे अभी भी आवारा अन्ना घूम रहे है रात मे तो प्रार्थी उक्त गोवंशजो को गौशाला मे बन्द करा देता है परंतु दिन मे उनको निकलने के ले जाते है क्यो की उक्त गोवंशज मे कुछ गाय दूध देने वाली होती है जो बंद हो जाती है जो अन्ना गोवंशज है वह किसानो की फसल को नुक्सान पहुंचा रहे है किसानो आये दिन वाद विवाद होता है उन्होंने एसडीएम अतुल कुमार से निवेदन किया है कि गाँव मे पुलिस द्वारा मुनादी करादी जाये जिससे पशु पालक अपने अपने जानवर बांध सके व किसानो की फसलो का नुकसान होने से बचाया जा सके

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow