सपा नगर कार्यकारिणी का हुआ गठन
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
माधोगढ़ जालौन । नगर के राधिका गार्डन सभागार में समाजवादी पार्टी द्वारा प्रेसबार्ता आयोजित की गई जिसमें समाजबादी पार्टी के नगर अध्यक्ष आशुतोष दुबे ने नगर कार्यकारिणी की घोषणा की । कार्यकारिणी में दो उपाध्यक्ष व चार जिला सचिव नियुक्त किए गए हैं। नगर अध्यक्ष आशुतोष दुबे ने कार्यकारिणी को अनुमोदित करते हुए निर्देशित किया कि हम सभी पदाधिकारीयों व सदस्यों का सहयोग लेकर संगठन को प्रभावी, गतिशील, एवं मजबूत बनायेंगे । नगर अध्यक्ष ने नई कार्यकारिणी के 25 पदाधिकारियों की सूची घोषित कर दी है।जिसमें उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ चौधरी, ब्रजेश यादव, अहमद रजा खान, सुमित तरसौलिया, महासचिव अकरम खान, कोषाध्यक्ष पवन कुशवाहा, प्रबक्ता जय बृंद दत्त, मिडिया प्रभारी हनुमंत सिंह दोहरे, सचिव सुन्दर प्रजापति, मो फरीद खान, यशवंत राठौर, हरिशंकर, सुदीर कुमार, भवानी शंकर, महमूद खान, विश्वनाथ यादव, हैदर अली, राजीव राठौर, योगेश दुबे, राजा बाथम, रिहान खान, राहुल दुबे, शशि भूषण सिंह, तौसीफ खान, सूर्यजेंद्र भदौरिया आदि लोगों कार्यकारिणी में सम्मलित किया गया!इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष परमात्माशरण त्रिपाठी,मनोज चौधरी, मोहित सिंह राजावत,जंगबहादुर सिंह, राघवेन्द्र राजू चिरा, राजकुमार प्रजापति, रामकुमार दौहरे, गजेंद्र दद्दा,आदि लोग उपस्थित रहे!
What's Your Reaction?