सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन) मंगलवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती नगर के अलग-अलग स्थानों में धूमधाम पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आव्हान किया गया।
स्थानीय तहसील सभागार में तहसीलदार शेर बहादुर सिंह तथा नायब तहसीलदारो व राजस्व कर्मचारी के द्वारा सरदार पटेल की चित्र पर मान्यर्पण करके उनको नमन किया गया।कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार की मौजूदगी में थानेदारों तथा पुलिस कर्मचारियों ने धूमधाम पूर्वक सरदार पटेल की जयंती बनाकर उनको नमन किया गया तथा सलामी दी गई। प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर, एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह, चेतराम बुंदेला, संतोष शुक्ला, राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार के अलावा अनुराग कुमार, अभिषेक, शान मोहम्मद आदि पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। एमएसवी इंटर कॉलेज के एनसीसी छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रधानाचार्य सुशील द्विवेदी, लेफ्टिनेंट राजमणि सिंह ने प्रभात फेरी निकाली गई। पार्टी कार्यालय से भाजपा के नगर अध्यक्ष अमित पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा रैली निकाल कर लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को याद किया गया।
What's Your Reaction?