श्री राम जन्मोत्सव व विशाल और भव्य ऐतिहासिक श्री राम शोभा यात्रा का निकलेगा भव्य जुलूस
अमित शाह
कालपी जालौन
कालपी/जालौन चैत्र नवरात्रि की राम नवमी पर पांच दशकों से अधिक समय से निकल रही कालपी धाम में श्री राम शोभा यात्रा अगर आप ने अभी तक न देखी हो तो बुधवार 17 अप्रेल को दोपहर 12 बजे श्री द्वारकाधीश राम जानकी मन्दिर टरननगंज में पधारें और श्री राम जन्मोत्सव के भव्य कार्यक्रम में समलित होकर अवश्य देखें श्री राम शोभा यात्रा!
दर्जनों सुन्दर सुन्दर झांकियां दर्जनों डीजे ढोल नगाड़े घोड़ो का नृत्य दिल को छू लेने वाले बहुरूपियों के कर्तव्य दर्जनों जिंदा सापों के साथ भगवान भोलेनाथ की झांकी के साथ विभिन्न आकर्षणों से सुशज्जिर श्री राम शोभा यत्रा कालपी धाम में पचास वर्ष से भी अधिक समय से निकलती आ रही है !
धर्मानुरागी भक्त जनों कालपी धाम की श्री राम शोभा यात्रा जनपद की सबसे पुरानी और ऐतिहासिक यात्रा है ! राम नवमी के दिन सम्पूर्ण धर्म नगरी कालपी को सुन्दर तरीके से दुल्हन की तरह सजाया जाता है दर्जनों विशाल तोरण द्वार हर गली हर चौराहे पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत होता है पुष्प वर्षा के साथ ही कालपी धाम की भक्तिमय जनता शोभा यात्रा में सामिल हजारों की संख्या में भक्तों का स्वागत करती है फल मेवा मिष्ठान शर्बत सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन वितरित कर राम लला के आगमन पर झूम कर नाचती गाती है ! आपको कालपी धाम में अयोध्या धाम के दर्शन होंगे !राम नवमी के दिन सम्पूर्ण मन्दिरों को सजाया जाता है और सारा नगर राममय हो जाता है हर ओर से जय श्री राम जय माता की जय हनुमान के जयकारे गुंजायमान होते हैं शंख घंटा घड़ियाल की धुनोंसे सम्पूर्ण कालपी धाम गुंजायमान हो जाता है ! धूप द्वीप हवन की सुगंध से वातावरण धर्ममय हो जाता है !अतएव आप सभी भक्तमयी जनता से निवेदन है कि राम नवमी के पावन पर्व पर कालपी धाम अवश्य पधारें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लला के जन्मोत्सव में सामिल हों और श्री राम शोभा यात्रा के दर्शन कर अपना जीवन कृतार्थ करें !
शोभा यात्रा अपने पूर्व निर्धारित श्री राम जानकी मन्दिर टरननगंज से दोपहर 1 बजे प्रस्थान करेगी जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री पाहूलाल देवालय अदलसरांय में विश्राम करेगी !
What's Your Reaction?