एसडीएम व क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में थाना कोतवाली एट परिसर में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की मीटिंग

Jun 24, 2023 - 19:06
 0  47
एसडीएम व क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में थाना कोतवाली एट परिसर में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की मीटिंग

 संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन 

 एट जालौन   एट में उपजिलाधिकारी जालौन अंगद यादव एवं सीओ जालौन राम सिंह और थाना अध्यक्ष कृष्णपाल सरोज ने पीस कमेटी की मीटिंग की।जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी महोदय अंगद यादव कोच ने की। आज थानाध्यक्ष कृष्णपाल सरोज ने आगामी बकरीद के त्योहार को देखते हुए कस्बे तथा अन्य गांवों में शांन्तिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की तथा महिला सशक्तिकरण मिशन फेस 3 के बारे में बताया कि महिलाओं को जागरूक करने की जरूरत है।जिसके उपरान्त धर्मगुरु और संभ्रांन्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की ।इस मौके पर उप जिलाधिकारी अंगद यादव कोच व क्षेत्राधिकारी राम सिंह अध्यक्ष कृष्णपाल सरोज एस आई राजेश सिंह एसआई प्रेमचंद चेयरमैन प्रतिनिधि अरविंद निरंजन ( लालजी पूर्व प्रधान ) प्रधान विनय पाठक लल्लन चाचा पूर्व प्रधान धीरेंद्र यादव प्रधान जमरोई खुर्द बेटे प्रधान शाहिद सिद्धकी वकील चाचा जहीर खान सभासद सुनील निरंजन नंदकिशोर रवि यादव गजेंद्र यादव शीलू गौतम राजेश कुमार धर्म वर्मा शरीफ खान प्रशांत शर्मा सोनू निगम नगर पंचायत से आयुष पाठक आदि गणमान्य एवं धर्मगुरु मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow