जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता कार्यक्रम में पहुँचे जिलाधिकारी
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने गांधी इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान मॉडल तैयारी किए जिसका अवलोकन कर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
विज्ञान प्रदर्शनी में सिद्धांत प्रजापति ने संवेदक पर आधारित सौर्य ऊर्जा ट्रैक्टर बनाया, यह सौर ऊर्जा ट्रैकिंग फोटोवोल्टिक दोहरी धुरी जो एलडीआर सेंसर और दो डीसी मोटरों का उपयोग करके सूर्य की दिशा में मुड़ जाती है। पीयूष कुमार ने महिला सुरक्षा यंत्र बनाया इसी प्रकार विभिन्न छात्राओं ने बेहतर विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल तैयार किए। जिलाधिकारी ने समस्त छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान के प्रति अपनी अभिरुचि बढ़ाते हुए इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाएं। इस प्रकार की निरंतर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कराया जाएगा जिससे बच्चे अपनी प्रतिभाओं को निखार सकें। उन्होंने कहा कि छात्राओं में वैज्ञानिक सोच का विकास करना जरूरी है, अपने दैनिक जीवन में वैज्ञानिक चिंतन और कार्य का समावेश करें। उन्होंने कहा कि विज्ञान के बल पर भारत आज अपनी क्षमता प्रदर्शित कर रहा है, छात्र-छात्राएं वैज्ञानिक व्यक्तित्व विकसित करने का निरंतर प्रयास करें।
जनपद के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने 150 विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन किया। सिद्धांत प्रजापति सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कालपी ने मॉडल सूर्य ट्रैक्टर का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त कर 5000 रुपए व प्रमाण पत्र प्राप्त किया, इसी प्रकार नरेश कुमार श्री कृष्णा इंटर कॉलेज पीरौना मॉडल ढलान सही करने का तरीका प्रदर्शन का द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं डीपी आचार्य नरेंद्र इंटर कॉलेज में द्वितीय स्थान प्राप्त कर 2000 रुपए पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्राप्त किया, दीपाली गोयल आर्य कन्या इंटर कॉलेज कालपी तथा अखिल गौतम एसआरपी इंटर कॉलेज कोच ने सांत्वना पुरस्कार 1000 रुपये और प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार, मुख्य कोष अधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, आदि संबंधित मौजूद रहे।
What's Your Reaction?