होली महोत्सव समिति द्वारा 36 वां होली ठिठोली,कवि सम्मेलन के साथ सम्मान समारोह हुआ आयोजित
रोहित कुमार गुप्ता
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर मे होली महोत्सव समिति द्वारा 36 वां होली ठिठोली,कवि सम्मेलन के साथ सम्मान समारोह का आयोजन बलरामपुर नगर के रामलीला मैदान में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला,विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी सहित अन्य अतिथियों का समिति के अध्यक्ष राज कुमार श्रीवास्तव व पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया कार्यक्रम के दौरान समाजिक सांस्कृतिक शैक्षिक सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले समाजसेवी राजेन्द्र सिंह पक्षकार श्रीराम जन्मभूमि, समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश सिंह,अविनाश मिश्रा,डीपी सिंह बैस,राजेन्द्र गुप्ता पप्पू कमलापुरी हरिहर बाबा,लक्ष्य सेवा समिति बाला जी,भानु प्रकाश तिवारी,वेद प्रकाश कारूष,अमित त्रिपाठी को होली महोत्सव समिति द्वारा सम्मानित किया गया होली ठिठोली के दौरान देवेश मिश्रा को मूर्खाधिराज व राजेश्वरी सोनी को मूर्खाधिपति के अलंकार से सब्जी व फलों की विशेष माला व पट्टिका पहना कर विभूषित कर सम्मानित किया गया ततपश्चात समिति द्वारा शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया इसमें जाने माने वीर रस के कवि सुरेश सैनिक,श्रेयस त्रिपाठी,हास्य रस के कवि राहुल यादव,देवेश मिश्रा,अंकिता आज़ाद सहित आदि कवियों ने काव्य पाठ के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव महामंत्री राधेश्याम मिश्र,उपाध्यक्ष संजय शर्मा,सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रमनापार्क बलरामपुर के प्रधानाचार्य श्री राम तीरथ यादव डॉ तुलसीश दुबे,अम्बरीष शुक्ल रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर रघुनाथ अग्रवाल सुनील सिंह कसेरा,कृष्ण गोपाल गुप्ता,श्याम किशोर गुप्ता,आनंद गुप्ता चिंटू सिद्धार्थ साहू अक्षय शुक्ला झूमा सिंह,जोत्यना शुक्ला पिंकी,अभय कसेरा,आदि लोग होली महोत्सव समिति के कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?