जिलाधिकारी ने कोषागार पहुंच कर लिया चार्ज
रोहित कुमार गुप्ता
बलरामपुर । नवागत डीएम पवन अग्रवाल ने शुक्रवार शाम छह बजे कोषागार पहुंचकर चार्ज लिया। वर्ष 2015 बैच के आइएएस इससे पूर्व जनपद सिद्धार्थनगर में डीएम रहे। अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए डीएम ने कहा कि शासन की योजनाओं को और गति देने तथा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। शासन के मंशानुरूप जनमानस की समस्याओं एवं शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को निर्देश दिया की आमजन की शिकायत एवं समस्याओं के निस्तारण में कोई भी हीलाहवाली न हो । सभी अधिकारी समय से कार्यालय में बैठे एवं जनता की शिकायतों को सुनें। विभागीय योजनाओं को और गति देते हुए उसका लाभ पात्रों तक पहुंचाएं। मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार एडीएम न्यायिक प्रमोद सिंह अपर पुलिस अधीक्षक समस्त एसडीएम मौजूद रहे। उधर एसपी बलरामपुर केशव कुमार को जिले से हटाकर प्रतीक्षारत रखा गया है। उनके स्थान पर विकास कुमार को जिले की कानून व्यवस्था सुधारने व प्रशासन के साथ बेहतर तालमेल बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है।
What's Your Reaction?