चांद की नवमी को स्थानीय नगर के अलग-अलग स्थानों के इमाम चोको में रखें गये ताजिया

Jul 28, 2023 - 17:57
 0  22
चांद की नवमी को स्थानीय नगर के अलग-अलग स्थानों के इमाम चोको में रखें गये ताजिया

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी रंज एवं गम के प्रतीक मोहर्रम के पर्व के अवसर पर चांद की नवमी को स्थानीय नगर के अलग-अलग स्थानों की इमाम चौकों में ताजिया रखें रखे गए तथा महिलाओं बच्चों तथा अकीदतमंदो ने ताजियों के दर्शन करक फातिहा,दरुद एवं मर्सीह पढ़ कर कर्बला के शहीदों को याद किया

 शुक्रवार की शाम को हरीगंज मोहल्ले के इमामचौक में ताजियादार मुन्ना सकी राईन, मिर्जा मंडी इमाम चौक में ताजिया दार इस इश्तेखार अंसारी राजेपुरा इमाम चौक में ताजिया दार हिदायत खान,हैदरी पुरा मोहल्ले की इमाम चौक मे ताजियेदार असलम खान, गणेशगंज की इमाम चौक, रामगंज मुहल्ले की इमाम चौक, राम चबूतरा नई बस्ती की इमाम चौक, भाटट्टीपुरा मोहल्ले की इमाम चौक समेत 11 इमाम चौको में अकीदतमंदो ने या हुसैन के नारों के साथ ताजियों को परंपरागत तरीके से रखा गया ताजियों के दर्शन करने तथा फातिहा, दुरूद कराने के लिए भारी संख्या में अकीदत मन्द उमड़ पड़े क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, इडिशनल इस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ , रामगंज चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार, महमूदपुरा चौकी इंचार्ज संतोष शुक्ला के द्वारा इमाम चोको का घूम घूम कर निरीक्षण किया सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल के जवान चौराहों तथा सार्वजनिक स्थानों में तैनात रहे

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow