शेरगढ़ घाट यमुना पुल पर सभी बड़े वाहनों का आवागमन कई महीनों बाद हुआ चालू
अमित गुप्ता
संवाददाता
कुठौंद जालौन ! शेरगढ़ घाट स्थित यमुना पुल लगभग 10 माह से यातायात का आवागमन ,बाधित रहा जिसके कारण क्षेत्र की जनता को बहुत ही जोखिम उठाकर औरैया इटावा कानपुर पहुंचना पड़ता था मरम्मत का कर चल रहा था कार्य समाप्त होने के तत्पश्चात जिसको आज सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने मोके पर पहुंचकर बड़ी बेरिकेडीगन को हटवाया और बताया की सभी भारी वाहनों का एवं छोटे वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है विधायक जी के प्रयास से आज आवा गमन चालू हुआ और विधायक के प्रयासों की सराहना हो रही हे अब नही काटना पड़ेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस का 90 किलो मीटर का चक्कर ना देना पड़ेगा टोल आज से अब इस पुल से ठेला बस सभी बड़े ,वाहन फर्राटा भरेंगे इस मौके पर संजू उपध्या क्षेत्रीय मंत्री जिला पंचायत सदस्य ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामू द्विवेदी आशीष चतुर्वेदी किसान मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूजा शुक्ला ग्राम प्रधान बिजवापुर गोविंदपाल अमित मिश्रा एवं , भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद ,रहे
What's Your Reaction?