रंजिशन घर मे लगा दी आग

कोंच(कैलिया) थाना कैलिया के ग्राम देवगांव निवासिनी गुड्डी पत्नी रामरतन ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 2 दिसम्बर 2023 की है जब ग्राम के ही निवासी मिथलेश पुत्र देवकी आदि ने मेरे घर में रंजिश के चलते आग लगा दी और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए जब घर में लगी आग को देखा और मै चिल्लाई तो उन्होंने आग को बुझाया तब तक कुछ सामान जल गया गुड्डी देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 113/23 धारा 436/506 आई पी सी में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






