गांव गांव पाँव यात्रा के दूसरे चरण के समापन में उमड़ा जन सैलाब, हुआ यात्रा का समापन
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग लेकर बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों द्वारा बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला के नेतृत्व में निकाली जा रही पदयात्रा उरई नगर के एस आर इण्टर कॉलेज से होते हुए टाऊन हॉल उरई पहुंची ।
राजा बुंदेला इस पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे थे l राजा बुंदेला ने एस आर इंटर कॉलेज में बुंदेलखंड राज्य की मांग का महत्व समझाते हुए कहा कि यह बुंदेलखंड के लोगों के भविष्य की लड़ाई है। हम सभी साथियों को एक साथ मिलकर बुंदेलखंड की लड़ाई लड़नी है। हमारे युवा रोजगार के लिए बुंदेलखंड छोड़ रहे हैं ।उन्होंने जिले के बीहड़ क्षेत्र से हो रहे पलायन के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रोजगार के कम अवसर होने की वजह से लोग पलायन कर रहे हैं।अब डकैत नहीं बचे पर पेट पालने के लिए लोगों को घर छोड़कर जाना पड़ रहा है। झांसी स्टेशन पर दिल्ली और मुंबई जाने वाली गाड़ियों को देखो कैसे हमारे लोग बोरी में अपना जीविका का सामान भरकर नौकरी के लिए जाते हैं । कोई पल्लेदारी करता है , कोई फैक्ट्री में काम करता है तो कोई मजदूरी करता है । यह आर्थिक दृष्टि से भी गलत है कि एक प्रांत की 67 प्रतिशत आबादी सिर्फ रोजगार के लिए अपना गृह छोड़कर जा रही है। सरकारें कब चेतेंगी अलग बुन्देलखण्ड बनेगा तभी ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर विकसित होंगे। सात नदियों का पानी बुन्देलखण्ड में होने के बाद भी बुन्देलखण्ड प्यासा है। बुंदेलखंड राज्य निर्माण की यात्रा में विशेष सहयोग करने वाले शिक्षक नेता अशोक राठौर,डा आश्रय सिंह (यात्रा संयोजक ), कुंवर सत्येंद्र पाल सिंह झाँसी, जयराम सिंह बाँदा, रामजी लाल पाण्डेय से दीपक पाण्डेय, डॉ उमा शंकर सोनी, अमन सोनी, शिवम चौहान सोनू (अध्यक्ष बुन्देली सेना जालौन ), कल्याण सिंह महाविद्यालय एट से सुरेन्द्र पाल सिंह, प्रताप सिंह बुंदेला (किसान नेता ), व्यापारी नेता दिलीप सेठ ने भी सभा को संबोधित किया।
What's Your Reaction?