श्रीमद्भागवत कथा में सुनाया भगवान वामन का प्रसंग

May 30, 2025 - 07:18
 0  36
श्रीमद्भागवत कथा में सुनाया भगवान वामन का प्रसंग

 के के श्रीवास्तव बुंदेलखंड व्यूरो जालौन 

उरई (जालौन):- ग्राम अकबरपुरा स्थित बाला जी मंदिर परिसर में चल रही संगीतमय श्रीमद् कथा का गुरुवार को चतुर्थ दिन रहा। कथावाचक पं अरुण कुमार अवस्थी ने भक्तों को भगवान वामन अवतार व समुद्र मंथन का प्रसंग सुनाया।

उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मनुष्य के कई जन्मों के पापों का क्षय हो जाता है। हमें भागवत कथा सुनने के साथ साथ उसकी शिक्षाओं पर भी अमल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वामन अवतार के रूप में भगवान विष्णु ने राजा बलि को यह शिक्षा दी कि दंभ और अंहकार से जीवन में कुछ भी हासिल नहीं होता और यह धन संपदा क्षण भंगुर होती है। इसलिए इस जीवन में परोपकार करों। उन्होंने बताया कि अहंकार, गर्व, घृणा और ईषर्या से मुक्त होने पर ही मनुष्य को ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है। ईषालु व्यक्ति अपने जीवन में कभी तरक्की नहीं कर सकता। ऐसे व्यक्तियों को भगवान सूर्य, वायु, नदियों, बादलों व वृक्षों इत्यादि से प्रेरणा लेनी चाहिए। भगवान सूर्य बिना किसी भेदभाव के सृष्टि के सभी प्राणियों को अपना प्रकाश देते हैं। वायु सभी जीवों में प्राणों का संचार करती है। बादल परोपकार के लिए गरजते हुए वर्षा करते है, नदियां किसी से नहीं पूछती कि तुम मेरा जल क्यों पीते हो और वृक्ष भी किसी व्यक्ति से यह नहीं पूछते कि तुम मेरे फल क्यों तोड़ते हो, लेकिन स्वार्थी मानव इष्र्यालु होता जा रहा है। यदि अपना उद्धार करना चाहते हो तो परोपकार में अपना जीवन लगाओ, जिससे तुम्हारा कल्याण होगा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow