वायरल वीडियो मेरी छवि धूमल करने का प्रयास - सीएमओ

Aug 11, 2024 - 19:12
 0  339
वायरल वीडियो मेरी छवि धूमल करने का प्रयास - सीएमओ

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) सोशल मीडिया पर जो प्राइवेट अस्पताल के संचालक से रुपये मांगे जाने की बीडीओ चलायी जा रही है। उस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एन. डी. शर्मा से बात की गयी तो उनका कहना था कि प्राइवेट अस्पताल संचालक और बिचौलियों के ऊपर कार्यवाही करने की बजह से मेरी और सरकार की छबि को धूमिल करने का कुछ ल़ोग़ों द्वारा षड्यंत्र रचा जा रहा है।उन्होंने यह भी बताया कि जो वीडियो में मेरी आवाज दर्शायी जा रही है उस आवाज को एआई की मदद से मेरी आवाज को डाला गया है।उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाहियों से कुछ दलाल तिलमिला गये है।उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत दलालों एवं प्राइवेट अस्पताल संचालकों एवं बिचौलियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।यही कारण है कि प्राइवेट अस्पतालों के संचालक तिलमिला गये है जो मेरे ऊपर इस तरह मनगढ़ंत आरोप लगाकर षडयंत्र रचने का काम कर रहे है।उन्होने कहा कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के बाद ऐसे षड्यंत्रकारी लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। सीएमओ डा. एन. डी. शर्मा का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला अस्पताल में छापा मारकर मरीजों से रुपये का लेनदेन करने वाले दलाल को पकड़ कर बंद भी करवा था साथ ही अवैध तरीकें से संचालित हो रहे प्राइवेट अस्पतालों के संचालकों पर कार्यवाही की गयी जिसकी बजह से मेरे खिलाफ षड़यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले की वह लिखित तहरीर पुलिस को देकर सत्यता की जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही भी करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow