गरीबों और असहाय लोगों की मदद के मशीहा बनते नजर आ रहे समाजसेवी यूसुफ अंसारी

Dec 11, 2023 - 18:29
 0  56
गरीबों और असहाय लोगों की मदद के मशीहा बनते नजर आ रहे समाजसेवी यूसुफ अंसारी

संवाददाता

अमित गुप्ता

उरई (जालौन) सर्दी का मौसम शुरु होते गरीब और असहाय एवं फुटपाथ पर घूमने वाले लोगों को सर्दी से बचाव के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर नगर पालिका परिषद उरई के द्वारा रैन बसेरों की ब्यवस्था की गयी है तो वहीं दूसरी ओर रोशनी इलेक्ट्रॉनिक ग्रुप के सरपरस्त एवं समाजसेवी यूसुफ अंसारी अलमारी वालों ने भी गरीब, असहाय तथा फुटपाथ पर घूमने वाले बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कमर कस ली है।बताते चले विगत दिनों समाजसेवी युसुफ अंसारी अलमारी वाले अपने साथी अनवार अहमद के साथ देर शाम शहर के शहीद भगतसिंह चौराहा की ओर जा रहे थे तभी उन्हें पुरानी तहसील के अंदर रात गुजरने वाला एक बाबा दिखाई दिया यह देख युसूफ अंसारी उसके पास पहुंच गये और उससे बात चीत कि तो बाबा ने बताया कि वह बेसहारा है और करमेर रोड़ स्थित हुलकी माता मंदिर में जाकर सुबह-शाम भोजन करता है तथा रात्रि में खुले आसमान के नीचे तहसील परिसर में रात गुजारता है जिसके पास सर्दी से बचाव का कोई साधन नहीं है।बाबा की यह बात सुनकर समाजसेवी यूसुफ अंसारी अलमारी वालों ने दुकान से कीमती रजाई खरीद कर बाबा ओढाने का काम कर दिखाया जिससे बाबा चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी और उसने समाजसेवी युसूफ अंसारी के परिवार को दुआएँ दी कि ऐसा नेक बंदा हर गरीब को मिलता रहे। इस मौके समाजसेवी यूसुफ़ अंसारी ने कहा कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा उपकार है। उन्होंने कहा कि। ऐसे गरीब और बेसहारा लोगों को ठंड में ठिठुरने नहीं देगें।ऐसे लोगों की हर संभव मदद के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हुए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow