मणिपुर में हुई हिंसक घटना को लेकर भाकपा माले ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर किया प्रर्दशन
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई (जालौन)। मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार की हिंसक घटना को लेकर आज शुक्रवार को भाकपा माले नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर विरोध प्रर्दशन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट किया।
भाकपा माले ऐक्टू के प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं भाकपा माले उरई नगर सचिव एवं जिला सचिव
कॉमरेड राजीव कुशवाहा ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन भेंट करते हुए कहा कि
मणिपुर में नफरती भीड द्वारा कुकी महिलाओं पर यौन उत्पीड़न की भयावह घटना है। उन्होंने कहा कि सभी अपराधियो की तुरंत पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाये तथा उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाये। भाकपा नेताओं ने कहा कि इस घटना के जिम्मेबार मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. वीरेन सिंह और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह है जिन्हें नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए तथा घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाये जाने की मांग भाकपा नेताओं ने उठाई है।इस मौके प्रमुख से भाकपा नेता का. ईश्वरी प्रसाद, आशाराम, हीरासिंह, बलवान सिंह पाल, महेश कुमार, शिवसिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?