सपा ने पीडीए चौपाल लगाकर केंद्र व प्रदेश की सरकार को जमकर कोसा

Feb 16, 2025 - 18:44
 0  53
सपा ने पीडीए चौपाल लगाकर केंद्र व प्रदेश की सरकार को जमकर कोसा

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) मंहगाई चर्म पर ,युवा बेरोजगार, किसान परेशान लेकिन भाजपा सरकार को कोई परवाह नहीं उक्त बात समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने आज कालपी नगर में मैन रोड पर स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के समीप आयोजित पीडीए जनचौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पीडीए जन चौपाल का उद्देश्य गांव व नगर के लोगों से आमने सामने संवाद कर एक दूसरे नजदीक करके एकजुट करना है। उन्होंने कहा कि मंहगाई चर्म पर है।युवा बेरोजगार है। किसान परेशान हैं।भाजपा जाति धर्म के नाम पर राजनीति कर रही हैं ।उन्हें विकास से कोई लेना देना नहीं है। भाजपा के लोग लूट मचाएं हुए हैं जो काम हो रहे हैं सभी मानक विहीन और कमजोर सामग्री सै किए जा रहे हैं। उसी का परिणाम है बड़े बड़े पुल और इमारतों को गिर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कोई आंदोलन धरना प्रदर्शन नहीं करने देती है। पूरी तरह से तानाशाही का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पीडीए की ताकत ने भाजपा के चार सौ पार का घमंड तोड़ दिया है। भाजपा सपा के पीडीए से घबरा रही है। उन्होंने कहा कि पीडीए के लोग सावधान रहें और अपने वोटों को सुरक्षित रखने का काम करे और 2027 में सपा की प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर पीडीए को मजबूत करने का काम करें।पूर्व मंत्री श्रीराम पाल ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इशारे पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि आर एस एस प्रमुख गोलवलकर ने 1940 में कहा था कि जब भी सत्ता हाथ लगे तो जर, जंगल, जमीन एक दो लोगों के हाथ में सौंप देना चाहिए ताकि दबे कुचले लोगों की जो दशा हैं वैसी ही बनी रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा गोलवलकर के सपने को पूरा करने के का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आर एस एस प्रमुख ने यह भी कहा था कि इस देश को अंग्रेज आजाद कर रहे हैं। लेकिन दलित, अल्पसंख्यकों पिछड़ों को भागेदारी देनी की बात कह रहे हैं तो इससे अच्छा है कि अंग्रेज़ों की गुलामी ही ठीक है। उन्होंने कहा कि भाजपा कुछ नहीं है ,सिर्फ आर एस एस की कठपुतली बन कर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आर एस एस की ही देन है जो हिंदू मुस्लिम के बीच खाई पैदा कर रहे हैं। आर एस एस अपनी मुट्ठी में भाजपा सरकार बनाए रखकर एकछत्र राज करना चाहती है। उन्होंने कहा कि पीडीए के लोगों जागो और एकजुट होकर इस मानवता विरोधी सरकार को उखाड़ फेंको।इस मौके पर दर्जनों की संख्या सपाजन मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow