वातायन संस्था द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न ।

ब्यूरो जालौन
उरई जालौन वातायन संस्था उरई द्वारा लोक कला डा. मधु श्रीवास्तव जी की स्मृति में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे झाँसी से अनतराष्ट्रीय चित्रकार एवं ललित कला अकदमी के मानद सदस्य श्री किशन सोनी जी मुख्य अतिथि एवं केंद्रीय विद्यालय, झाँसी के कला प्रवक्ता श्री मूईन अख्तर्, सूर्यांशी कला संस्थान के मुख्य प्रबंधक चित्रकार श्री अमर सोनी एवं कला दर्पण आर्टग्रुप की संचालिका श्रीमती वाणी गुप्ता विशिष्ट अटोथी के रूप में आमंत्रित किये गये।
कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं वातायन् संस्था के पदाधिकारियों एवं संरक्षक द्वारा मा सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री किसन सोनी जी द्वारा कला की विविधता एवं विस्तार के विषय में अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों द्वारा भी कला की संभावनाओं, जीवन में उसकी उपयोगिताओं एवं कला की तकनिकों और कला प्रस्तुति के माध्यमों के विषय में अपने विचार व्यक्त किये।
कला प्रतोयोगिता में सीनियर ग्रुप में क्रमशः सौम्या द्विवेदी प्रथम्, प्रियंका शर्मा द्वितीय एवं प्रतीक पटेल तृतीय तथा जूनियर ग्रुप में पलक शर्मा प्रथम, श्रेया गुप्ता द्वितीय एवं लकी तृतीय रहे। कार्यक्रम का संयोजन दिनेश श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर वातायन संस्था के अध्यक्ष अरुणकुमार श्रीवास्तव, सचिव महेश अरोरा, सहसंयोजक आदित्य सक्सेना, विद्यालय के प्रधानाचार्य प्राच मुकेश बिहारी लाल सक्सेना, जयकरण सिंह, शशि अरोरा, इंदु सक्सेना आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अंत में डीएवी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य मुकेश बिहारी लाल सक्सेना ने सभी आए हुए आगंतुकों अभाव को छात्रों का आभार प्रकट किया तथा भविष्य में वातायन संस्था द्वारा होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए सादर आमंत्रित किया
What's Your Reaction?






