शिल्पकार प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह संपन्न

Dec 22, 2023 - 17:47
 0  36
शिल्पकार प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह संपन्न

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन)  शुक्रवार को 15 दिवसीय शिल्पकार प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ तथा वरिष्ठ शिक्षक सुरेश चंद्र वर्मा की मौजूदगी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर 25 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा कई प्रकार की जानकारियां देखकर प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

मंडलीय ग्राम उद्योग प्रशिक्षण केंद्र के परिसर में आयोजित समापन समारोह में केंद्र के प्राचार्य शिशुपाल सिंह गोयल ने प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार संबंधित जानकारियां देते हुए बताया कि ट्रेनिंग के बाद आप लोग अपने रोजगार के साधन बनाये एवं अपने परिवार को भी प्रशिक्षित करें। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में प्रतिभा तथा हुनर की कमी नहीं है। शासन के द्वारा तमाम प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करके सभी लोग अपने-अपने ग्रामों में लघु एवं कुटीर उद्योग स्थापित करके स्वावलंबी बने। इस अवसर पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन राम सिंह राजपूत के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक सुरेश चंद्र वर्मा, विवेक गुप्ता, मास्टर ट्रेनर पप्पू प्रजापति, ट्रेनर प्रभारी राम शंकर सोनकर के अलावा प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।

फ़ोटो- प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देते एडिशनल इंस्पेक्टर, प्राचार्य तथा वरिष्ठ शिक्षक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow