सीओ - कोतवाल ने बैंको की शाखाओं में चैंकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था परखी

May 26, 2025 - 18:35
 0  92
सीओ - कोतवाल ने बैंको की शाखाओं में चैंकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था परखी

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन दो दिनो की लगातार बंदी के बाद सोमवार को बैंकों के खुलने पर ग्राहकों तथा खातेदारों की शाखाओं में भीड़ रही। इसी को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा नगर के वित्तीय संस्थानों तथा बैंक की शाखाओं में चैंकिंग अभियान चलाया।इस दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ की।

सोमवार की सुबह से ही क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह तथा स्थानीय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने केनरा बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक,उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखाओं में निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान बैंकों में स्थापित सायरन तथा सीसीटीवी कैमरो की हकीकत परखी गई। बैंक की शाखाओं के प्रबंधकों वीरेंद्र राजपूत, दीपक मिश्रा, शुभम द्विवेदी, पुलकित सचान आदि से सुरक्षा व्यवस्था संम्बंधित चर्चा की। पुलिस टीम ने बैंक की शाखाओं के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूमने वाले लोगों से पूछताछ की। बैंक शाखाओं में तैनात सुरक्षा कर्मियों से भी भेंट करके शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बनाए रखने के लिए हिदायत दी गई।।

फोटो - बैंक की शाखाओं की चैकिंग करते कोतवाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow